दिवाली के मौके पर यात्रियों के दबाव को देखते हुए रेलवे द्वारा हबीबगंज से रीवा के बीच स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। 01651 नंबर से चलने वाली यह स्पेशल ट्रेन 21 से 24 अक्टूबर तक रात 10.35 बजे चलेगी।
12185 रेवांचल एक्सप्रेस की वेटिंग लिस्ट में रहने वाले यात्रियों को ही इस गाड़ी में 21 से 24 अक्टूबर तक कन्फर्म रिजर्वेशन उपलब्ध कराया जाएगा। इसमें रिजर्वेशन के लिए हबीबगंज और भोपाल स्टेशन पर स्पेशल काउंटर बनाए जाएंगे।
इस स्पेशल ट्रेन में एक-एक एसी थर्ड व सेकंड कोच के अलावा छह स्लीपर श्रेणी के कोच, 4 जनरल और 2 एसएलआर सहित कुल 14 कोच रहेंगे। इन तारीखों में यह गाड़ी भोपाल, बीना, कटनी और सतना स्टेशनों पर ही हॉल्ट लेगी। यह गाड़ी हबीबगंज-रीवा रेवांचल एक्सप्रेस के बाद उसी रूट पर चलाई जाएगी।
12185 रेवांचल एक्सप्रेस की वेटिंग लिस्ट में रहने वाले यात्रियों को ही इस गाड़ी में 21 से 24 अक्टूबर तक कन्फर्म रिजर्वेशन उपलब्ध कराया जाएगा। इसमें रिजर्वेशन के लिए हबीबगंज और भोपाल स्टेशन पर स्पेशल काउंटर बनाए जाएंगे।
इस स्पेशल ट्रेन में एक-एक एसी थर्ड व सेकंड कोच के अलावा छह स्लीपर श्रेणी के कोच, 4 जनरल और 2 एसएलआर सहित कुल 14 कोच रहेंगे। इन तारीखों में यह गाड़ी भोपाल, बीना, कटनी और सतना स्टेशनों पर ही हॉल्ट लेगी। यह गाड़ी हबीबगंज-रीवा रेवांचल एक्सप्रेस के बाद उसी रूट पर चलाई जाएगी।