Wednesday, January 11, 2012

Special Trains by North Eastern Railways for Mela

पूर्वोत्तर रेलवे जनवरी से मार्च के बीच मेला स्पेशल सहित तकरीबन 57 स्पेशल ट्रेनें नौतनवां, इलाहाबाद, मथुरा, अयोध्या आदि रूटों पर संचालित करने की कवायद में जुट गया है। यह ट्रेनें खिचड़ी मेला, माघ मेला एवं अन्य त्योहार की वजह से चलाये जाने की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। वाणिज्य विभाग ने ट्रेन संचालन की आवश्यकता भी जता दी है।
बता दें कि पूर्वांचल के गोरखनाथ मंदिर में कई दिन तक चलने वाले खिचड़ी मेले में लाखों की भीड़ होती है। इसमें अधिकतर लोग नेपाल एवं आसपास के इलाकों से आते हैं। नेपाल की तरफ से आने वाली संभावित भीड़ की वजह से दो स्पेशल ट्रेनें नौतनवां रूट पर, चार स्पेशल ट्रेनें माघ मेले की वजह से वाराणसी से इलाहाबाद रूट, गोंडा से अयोध्या, कासगंज से मथुरा, बरेली से मथुरा, टनकपुर एवं गोरखपुर से पनियहवां रूट पर संचालित करने का खाका तैयार किया जा रहा है। वाणिज्य महकमा संभावित भीड़ से अवगत करा चुका है। स्पेशल ट्रेनों को संचालित किये जाने का खाका बनकर तैयार हो गया है। सूत्रों की माने तो गोरखपुर से नौतनवां रूट पर 13 जनवरी की रात में नौतनवां से ट्रेन चलकर 14 जनवरी की भोर में ही गोरखपुर पहुंचेगी। दोपहर में गोरखपुर से नौतनवां जाएगी।14 की रात में चलकर गोरखपुर पहुंचेगी एवं यहां से 15 की दोपहर में वापस होगी। यह ट्रेन फिर गोरखपुर शाम को आएगी। इसके अलावा पनियहवा, बस्ती, भटनी, आदि रूटों की पैसेंजर ट्रेनों में अतिरिक्त कोच भी खिचड़ी मेले की वजह से लगाया जाएगा। वाराणसी से इलाहाबाद रूट पर स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया गया है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अमित सिंह ने कहा है कि संभावित भीड़ की वजह से स्पेशल ट्रेनों को संचालित करने पर विचार चल रहा है।